‘क़िस्से साहित्यकारों के’ - ‘हिंदी से प्यार है’ समूह की परियोजना है। इस मंच पर हम  साहित्यकारों से जुड़े रोचक संस्मरण और अनुभवों को साझा करते हैं। यहाँ आप उन की तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो लिंक भी देख सकते हैं। यह मंच किसी साहित्यकार की समीक्षा, आलोचना या रचनाओं के लिए नहीं बना है।

हमारा यह सोचना है कि यदि हम साहित्यकारों से जुड़े संस्मरण और यादों को जो इस पीढ़ी के पास मौजूद है, व्यवस्थित रूप से संजोकर अपनी आने वाली पीढ़ी को दे सकें तो यह उनके लिए अनुपम उपहार होगा।



रविवार, 2 जुलाई 2023

कृष्णा सोबती जी की सहृदयता

 कृष्णा सोबती की बात हो रही है तो मुझे एक प्रसंग याद  आया । दो दशक पहले मैं मराठवाडा विश्वविद्यालय , औरंगाबाद की एक छात्रा का पीएच. डी मौखिकी (viva- voce ) के लिए गयी थी  । विषय कृष्णा सोबती जी के उपन्यासों के संदर्भ में था  । मौखिकी हो गयी  । मैं छात्रा के काम से प्रभावित हुई थी । भोजन भी हो गया था  । मैं गेस्ट हाउस जाने ही वाली थी , वह छात्रा भागती मोबाइल लेकर आयी । उसने मोबाइल को हथेली में दबा कर रखा और कहा कि कृष्णा सोबती जी मुझसे बात करना चाहती हैं  । मैं ने मोबाइल लिया और उन से बात करने लगी  । उन्होंने छात्रा के शोधकार्य के बारे में पूछा और लगातार उन की उत्सुकता को महसूस कर रही थी  । उन्होंने मेरेी प्रश्नावली के बारे में पूछा । वे खुश थीं - छात्रा की मौखिकी के बारे में मेरे विचार जान कर । उन्होंने कहा कि छात्रा लगातार उनके साथ अपने विषय के बारे में चर्चा करती थी   मौखिकी के बाद भी फ़ोन किया तो  मुझ (परीक्षक ) से बात करने का मन हुआ । उस के बाद मेरे बारे में भी जानना चाहा  । बात हो कर इतना समय हो गया  । फिर शब्दशः याद है  । किसी विश्वविद्यालय की छात्रा को उन्होंने समय दिया , दिशा निर्देश दिया साथ ही इतना ममत्व दिया । उस दिन शोध छात्रा अभिभूत थी  । शोध कार्य के दौरान उन के साथ वार्तालाप को साझा कर रही थी  । ऐसा नहीं था कि  उन पर पहला शोध था  । दर्जनों शोधकार्य  तब तक हो चुके थे  । फिर भी उस छात्रा के प्रति कृष्णा सोबती जी का वात्सल्य के बारे में  सुन कर उनके गरिमामय व्यक्तित्व का आभास हुआ  था  । व्यक्तिगत परिचय हमारे लिए नामुमकिन है  । इस तरह अद्भुत क्षणों के साथ साहित्यकारों को जानने अवसर मिलता है ।  इस से युवाओं को महान् व्यक्तित्व के पास जाने का साहस मिलता है । 

 - प्रो. माणिक्यम्बा "मणि" की स्मृति से


व्हाट्सएप शेयर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें