‘क़िस्से साहित्यकारों के’ - ‘हिंदी से प्यार है’ समूह की परियोजना है। इस मंच पर हम  साहित्यकारों से जुड़े रोचक संस्मरण और अनुभवों को साझा करते हैं। यहाँ आप उन की तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो लिंक भी देख सकते हैं। यह मंच किसी साहित्यकार की समीक्षा, आलोचना या रचनाओं के लिए नहीं बना है।

हमारा यह सोचना है कि यदि हम साहित्यकारों से जुड़े संस्मरण और यादों को जो इस पीढ़ी के पास मौजूद है, व्यवस्थित रूप से संजोकर अपनी आने वाली पीढ़ी को दे सकें तो यह उनके लिए अनुपम उपहार होगा।



शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

जब मुख्यमंत्री स्वयं शिवानी जी के घर पहुँचे


 उत्तरांचल (अब उत्तराखंड) राज्य के गठन के बाद यहां के जागरूक साहित्यकारों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने सपना देखा कि साहित्य- संगीत-कला के विकास के लिए प्रतिबद्ध अन्य राज्यों की तरह यहाँ भी उत्तरांचल साहित्य अकादमी गठित की जाए। डॉ. गिरिजा शंकर त्रिवेदी एवं श्री चमन लाल प्रद्योत ने अपने इस अनुज से आग्रह किया कि अकादमी के गठन के लिए एक ज्ञापन तैयार करें, जिसे उपयुक्त समय पर मुख्यमंत्री को समर्पित किया जाएगा। मैंने तदनुसार एक ज्ञापन का प्रारूप तैयार किया, जिसमें राष्ट्रभाषा हिंदी सहित उत्तरांचल की सभी बोलियों और उनके साहित्य के विकास, साहित्यकारों के संरक्षण, पुस्तकों के प्रशासन में राजकीय सहायता आदि के लिए राज्य में उत्तरांचल साहित्य अकादमी की स्थापना की मांग की गई थी। जिन्हें भी दिखाया गया, सबने उसका समर्थन किया और देखते ही देखते हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया। इसमें डॉ. बुद्धि बल्लभ थपलियाल, डॉ. हरिदत्त भट्ट शैलेश, डॉ. राज नारायण राय, डॉ. सुधारानी पांडे आदि तमाम साहित्यकारों ने सोत्साह भाग लिया। तय हुआ कि उत्तरांचल के अधिक से अधिक साहित्यकारों के हस्ताक्षर इस ज्ञापन पर कराए जाएं।

इसी बीच 1-2 जून, 2001 को देहरादून में हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग का अधिवेशन हुआ, जिसमें भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से साहित्यकार और हिंदीप्रेमी पधारे। उस अवसर का लाभ उठाते हुए देश भर के साहित्यकारों के समक्ष इस मुद्दे को रखा गया और सब ने मुक्तकंठ से इस अभियान का समर्थन किया। इस प्रकार देश के 17 राज्यों से आए लगभग 250 साहित्यकारों के बहुमूल्य हस्ताक्षरों से वह ज्ञापन समृद्ध हो गया।

अब प्रश्न था मुख्यमंत्री जी से समय लेकर साहित्यकारों की टोली द्वारा उस ज्ञापन को सौंपने का जब कार्य का संकल्प स्वच्छ मन से किया जाता है तो परिस्थितियाँ स्वयं अनुकूल हो जाती हैं।

जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक दिन अचानक देश की मूर्धन्य लेखिका और कुमाऊ की गौरवशालिनी पुत्री आदरणीया गौरा पंत शिवानी जी ने मुझे फोन किया- 'बुद्धिनाथ, मैं एक सप्ताह से तुम्हारे घर के पास ही इंदिरा नगर में अपनी बेटी उमा के पास रह रही हूँ। स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैंने समारोहों में जाना बिलकुल बंद कर दिया है। इसलिए केवल तुम्हें  फोन कर रही हूँ कभी समय निकालकर मुझसे मिल लो।'

मैंने मान लिया कि साहित्य अकादमी के लिए अगला कदम उठाने का समय आ गया है। तय हुआ कि वह ज्ञापन शिवानी जी के हाथों ही मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी को सौपा जाए। डॉ. त्रिवेदी ने स्वामी जी को फोन कर साहित्य अकादमी की आवश्यकता के बारे में बताया और उक्त ज्ञापन आदरणीया शिवानी जी के नेतृत्व में उन्हें सौंपने के लिए समय मांगा। शिवानी जी का नाम सुनकर स्वामी जी अभिभूत हो उठे। उन्होंने छूटते ही कहा कि 'शिवानी जी मेरे लिए आदरणीय हैं। वे पूरे देश की गौरव हैं, जबकि मैं एक प्रदेश का मामूली मुख्यमंत्री इसलिए वे मेरे यहां आएँ, इसके बजाय मैं ही उनके पास जाकर उनका अभिनंदन करना चाहूंगा।'

स्वामी जी का यह उद्गार सुनकर हमलोग चकित रह गए। हमें लगा कि यह व्यक्ति देश का शीर्षस्थ नेता तो है ही, अच्छे संस्कारों और सात्विक विचारों वाला महापुरुष भी है। इनका विराट व्यक्तित्व इनकी कुर्सी से बहुत ऊंचा है।

मैंने शिवानी जी को स्वामी जी की इच्छा के बारे में बतलाया तो वे भी अवाक रह गई मैंने उनसे स्वामी जी से मिलने के लिए समय मांगा। उनकी सुविधा के अनुसार रविवार 15 जुलाई 2001 को 11:00 का समय निर्धारित हुआ। तदनुसार स्वामी जी को अवगत कराया गया।

उस दिन स्वामी जी का 10:00 बजे से ही व्यस्त कार्यक्रम था मगर उन्होंने उसमें फेरबदल कर 11:00 बजे शिवानी जी से मिलने का कार्यक्रम बनाया। चूँकि ज्ञापन शिवानी जी के आवास पर मुख्यमंत्री को देना था, इसलिए बड़ी संख्या में साहित्यकारों को ले जाना संभव नहीं था। तय हुआ कि डॉ. त्रिवेदी, श्री प्रद्योत और डॉ. मिश्र ही प्रतीक रूप में वहां उपस्थित रहें।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई की सुबह 10:30 बजे हम दोनों भाई (मैं और डॉ. त्रिवेदी जी) मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और प्रद्योतजी सीधे शिवानी जी के आवास पर मुख्यमंत्री निवास पर मिलने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए मुझे लगा कि 12 बजे से पहले वहां से चलना नहीं हो पाएगा। मगर ठीक 11 बजे मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी जी घर से निकल पड़े और उनके साथ हमलोग 10 मिनट में इंदिरा नगर पहुँच गए। स्वामी जी का विशेष निर्देश था कि सुरक्षा और प्रोटोकॉल के नाम पर ज्यादा लाव लश्कर उनके साथ न हो, क्योंकि एक साहित्यकार से मिलने जाना है।

मामूली सुरक्षा व्यवस्था के साथ वे अपने युग की महान साहित्यकार के घर गए थे, लेकिन उनके जाने से पहले ही आकाशवाणी और दूरदर्शन के स्थानीय प्रतिनिधि इस ऐतिहासिक घटना को रिकॉर्ड करने के लिए पहुंच चुके थे।

वहाँ स्वामी जी ने शिवानी जी के पांव छूकर प्रणाम किया और उन्हें शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न के रूप में रुद्राक्ष की माला और गंगाजली भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि शिवानी के उपन्यासों को मैं शुरू से पढ़ता रहा हूँ। उत्तरांचल के जनजीवन को जिस उदात्त शैली और सुसंस्कृत भाषा में इन्होंने हिंदी जगत के समक्ष रखा, वह हम सभी के लिए गौरव की बात है। मैं तो नई पीढ़ी के लेखकों से आग्रह करूँगा कि वे शिवानी जी के उपन्यासों को पढ़कर भाषा और शैली सीखें।

शिवानी जी अपने इस राजसी सत्कार से गर्वित थीं। उपयुक्त अवसर देखकर मैंने उत्तरांचल साहित्य अकादमी की चर्चा शुरू की और हस्ताक्षरकर्ता साहित्यकारों की सूची में सबसे ऊपर शिवानी जी से हस्ताक्षर कराकर उन्हीं के हाथों उक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिलवा दिया।

इस अवसर पर शिवानी जी ने कहा कि अकादमी का गठन पुरस्कार देने के लिए नहीं हो। पुरस्कार की राजनीति ने साहित्य का बड़ा नुकसान किया है और भाषा व साहित्य की अकादमियों का वातावरण प्रदूषित कर दिया है। इसलिए मैं चाहती हूं कि उत्तरांचल साहित्य अकादमी साहित्य सृजन और साहित्यकारों के संरक्षण व विकास पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करे। वहाँ उपस्थित आकाशवाणी के समाचार संपादक श्री राघवेश पांडेय ने स्वामी जी से पूछा कि क्या हम मान लें कि यह प्रस्ताव आपको स्वीकार है? मुख्यमंत्री ने तत्काल कहा- शिवानी जी का यह आदेश मुझे स्वीकार क्या, शिरोधार्य है।

देश के एक महान साहित्यकार और महान राजनेता के बीच आत्मीय मिलन की और सत्ता द्वारा साहित्य के प्रति राजसी सम्मान की यह घटना ऐसी नहीं थी जिसे इतिहास याद रख सके, मगर नवोदित उत्तरांचल राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री द्वारा एक वरिष्ठ साहित्यकार के प्रति दिखाया गया विनम्र शिष्टाचार इस राज्य का ऐसा छंदोमय अध्याय है, जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व करेंगी।


 - डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र की स्मृति से


व्हाट्सएप शेयर