‘क़िस्से साहित्यकारों के’ - ‘हिंदी से प्यार है’ समूह की परियोजना है। इस मंच पर हम  साहित्यकारों से जुड़े रोचक संस्मरण और अनुभवों को साझा करते हैं। यहाँ आप उन की तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो लिंक भी देख सकते हैं। यह मंच किसी साहित्यकार की समीक्षा, आलोचना या रचनाओं के लिए नहीं बना है।

हमारा यह सोचना है कि यदि हम साहित्यकारों से जुड़े संस्मरण और यादों को जो इस पीढ़ी के पास मौजूद है, व्यवस्थित रूप से संजोकर अपनी आने वाली पीढ़ी को दे सकें तो यह उनके लिए अनुपम उपहार होगा।



शनिवार, 4 मई 2024

इस सदी में उस सदी का इंसान

दादा माहेश्वर तिवारी का जाना हिंदी साहित्य की ऐसी क्षति है जिसका पूर्ण होना मुमकिन नहीं।उनके जाने से एक युग का समापन हो गया ।नवगीत उनकी शनाख़्त बना और ऐसी शनाख़्त कि दादा का नाम आते ही नवगीत की तरफ़  ध्यान जाना और नवगीत की बात होते ही तिवारी जी का नाम ज़हन में आना लाज़िमऔर मलज़ूम हो गए हैं।उनके बाद की नस्लों, विशेष कर मुरादाबाद के कवियों को नवगीत के लिए सदैव डॉक्टर माहेश्वर तिवारी की काव्य शैली से मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उनके साहित्यक कार्यों पर गंभीर विशलेषण, साहित्यक विशेषज्ञों और आलोचकों का काम है लेकिन उन्होंने एक बुजुर्ग साहित्यकार के रूप में जो छाप छोड़ी है वह भी नई पीढ़ी के लिए एक नमूना है। उनका स्वभाव ,उनका रख - रखाव, मिलना जुलना ,शालीनता से गुफ़्तगू और होठों पर सदा सजी रहने वाली मुस्कुराहट पतझड़ के मौसम में भी बहार का एहसास दिलाने के लिए काफ़ी थी। यही कारण था कि उनसे उम्र में बहुत छोटे साहित्यकार भी उनसे मिलकर अपनेपन का भाव लिए लौटते थे ।उन्होंने खुद को धर्म, जाति और भाषाई बंधनों से सदैव आज़ाद रखा ।इसी लिए सारे जीवन हिंदी साहित्य को समर्पित होने के बाद भी मेरे जैसे उर्दू के शायर भी उनसे मिलकर ,उनके व्यक्तित्व ,प्रेम और स्नेह से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते थे ।शोहरत की बुलन्दियों पर होते हुए भी ग़ुरूर और अहंकार उन्हें छूकर भी नहीं गुज़रा था ।यही कारण है कि वह मंच पर नए कलाकारों को न सिर्फ तवज्जोह से सुनते बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाते थे ।

             संक्षेप में कहा जा सकता है कि वह इस सदी में जीने वाले उस सदी के इंसान थे ,जो अब सिर्फ़, किताबों में मिलते हैं। वह एक बड़े फ़नकार ज़रूर थे, लेकिन शायद उस से भी बड़े व्यक्तित्व के मालिक ।

दूसरी कई बातों के साथ- साथ,आसमान पर ईद का चांद नज़र आते ही दादा का सबसे पहले ईद की मुबारकबाद देने के लिए फ़ोन करना हिंदुस्तानी तहज़ीब का वह हिस्सा है जो सदा उनकी याद दिलाता रहेगा।           

- डॉ० मुजाहिद " फ़राज़ " (मुरादाबाद)

-------------

डॉ० मनोज रस्तोगी के सौजन्य से 


व्हाट्सएप शेयर

माहेश्वर तिवारी : यादें शेष रह गई हैं

बात काफ़ी पुरानी है , सन 75 की रही होगी, तब माहेश्वर जी नए-नए मुरादाबाद आये थे, जहाँ तक मुझे याद पड़ता है वे गोकुल दास गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास रहते थे, बसंत पंचमी को उनके घर सरस्वती पूजा और कवि गोष्ठी आयोजित होती थी। बड़ा आत्मीय वातावरण होता। बालसुंदरी जी सरस्वती वंदना प्रस्तुत करतीं और माहेश्वर भाई सभी को रचना पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते। उसी दौरान स्टेट बैंक में एक कवि सम्मेलन आयोजित करने की ज़िम्मेदारी मुझे दी गई थी। हुल्लड़ भाई के हास-परिहास कवि सम्मेलन के लिए जो कवि आए थे उनमें से चुनिंदा कवियों को अगले ही दिन इस आयोजन में निमंत्रित कर लिया था। हमने संचालन की ज़िम्मेदारी माहेश्वर जी को दी थी। कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ, माहेश्वर जी ने सबसे पहले मुझे कविता पाठ के लिए बुला लिया, न तो मुझे मंच पर कविता पढ़ने के लटके-झटके आते थे न ही कोई इतने बड़े ऑडियंस के सामने पढ़ने का अनुभव, नतीजा, अपने ही साथियों ने हूट कर दिया और इस तरह से पहला ही कवि शहीद हो गया। माहेश्वर जी ने यह जो पहला अवसर दिया था, उससे मुझे अपना niche खोजने और बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा मिली।
उसके कुछ ही महीनों के बाद स्थानांतरण का दौर शुरू हुआ, एक शहर से दूसरे, दूसरे से तीसरे, यही नहीं इस क्रम में राज्य दर राज्य भी बदले। इसी कारण माहेश्वर जी से मिलने का सिलसिला कम होता गया।

हाल की के वर्षों में मुरादाबाद आने-जाने का क्रम बढ़ गया, फिर से माहेश्वर जी को सुनने और उन्हें सुनाने का अवसर हर साल मिलने लगा।

दिसंबर 2022 में स्कॉलर डेन में मेरे पुत्रवत विवेक ठाकुर के सौजन्य से भाई मनोज रस्तोगी ने मुरादाबाद के सभी प्रमुख कवियों को आमंत्रित किया, इस अवसर पर माहेश्वर जी के साथ काफ़ी समय बिताने का और उनको सुनने का अवसर मिला। उनके गीतों में प्रेम की कोमल अभिव्यक्ति तो है साथ ही समय के प्रामाणिक दस्तावेज भी हैं। देखिए-

मुड़ गए जो रास्ते चुपचाप
जंगल की तरफ़,
ले गए वे एक जीवित भीड़
दलदल की तरफ़‌।

आहटें होने लगीं सब
चीख़ में तब्दील,
हैं टँगी सारे घरों में
दर्द की कन्दील,
मुड़ गया इतिहास फिर
बीते हुए कल की तरफ़।

लेकिन माहेश्वर जी की कविताओं और गीतों की ख़ुशबू बहुत दूर-दूर तक फैली है, अभी चार दिन पहले यहाँ मुंबई में नजमा हेप्तुल्ला हाल में ज़हीर क़ुरैशी व्याख्यान माला के लिए डॉ० नंदलाल पाठक, प्रो० हूबनाथ पांडेय, हरीश पाठक, यश मालवीय सरीखे रचनाकार इकट्ठे हुए, सभी ने एक-एक करके माहेश्वर जी को बड़ी शिद्दत से याद किया। ख़ास बात यह थी कि सभी को माहेश्वर जी की कविताएँ कंठस्थ थीं और बिना किसी काग़ज़ की मदद के मंच पर पाठ किया। उनकी रचना-

याद तुम्हारी जैसे कोई
कंचन-कलश भरे।
जैसे कोई किरन अकेली
पर्वत पार करे।
लौट रही गायों के
संग-संग
याद तुम्हारी आती
और धूल के
संग-संग 
मेरे माथे को छू जाती
दर्पण में अपनी ही छाया-सी
रह-रह उभरे,
जैसे कोई हंस अकेला
आँगन में उतरे।

को यश मालवीय और विनीता टण्डन ने अपने अपने अन्दाज़ में प्रस्तुत किया। यही माहेश्वर जी के नव गीतों की ताक़त और स्वीकार्यता का सबूत है। 
श्रद्धांजलि।

प्रदीप गुप्ता।
------------------------------

साभार - डॉ० मनोज रस्तोगी।

व्हाट्सएप शेयर

महापंडित राहुल सांकृत्यायन

महापंडित राहुल सांकृत्यायन जी, कमला सांकृत्यायन जी और रामशरणशर्मा मुंशी जी। 

कुछ लोग हैं जो राहुल जी को देवत्व के ऊंचे आसन पर बैठा कर, उनका स्तुति-गान करके ही इस लेखक के प्रति अपने कर्तव्य से मुक्ति पा लेना चाहते हैं | न मालूम क्यों मुझे इन लोगों से घृणा-सी होती है और मुझे एक प्रकार के ढोंग का आभास होता है | कुछ दूसरे लोग हैं जो राहुल जी को स-शरीर दैत्य समझते हैं | इन लोगों का बस चले तो वे एक बड़ा- सा अलाव बनवाकर उसमें राहुल जी को झोंक दें और फिर सत्यनारायण की कथा पढ़वा कर देश-भर में ‘पंजीरी’ बांटे | इन लोगों के लिए, बहुत खोज करने पर, एक ही उपयुक्त शब्द हिन्दी में मुझे मिला | वह शब्द है : ‘टुच्चे’ |

  कुछ और लोग भी हैं जो काफी दूर से राहुल जी की और दो-चार अक्षत-पुष्प फेंक कर संतोष कर लेते हैं, फिर मुस्कुरा कर दूसरी ओर देखते हैं,शायद जनता की ओर, और सुनना चाहते हैं कि उनके तटस्थ और न्याय-परायण होने की डुगडुगी पिटी या नहीं |

ईश्वर इन सभी श्रेणी के लोगों को शांति प्रदान करे, - मानसिक शांति |


  x x x


राहुल जी - सब कुछ होकर – एक मात्र कुछ है तो लेखक | यदि वह और सब कुछ होते – बौद्ध-भिक्षु, घुमक्कड़, महापंडित, जन-नेता – और लेखक न होते तो शायद कुछ और ही होते – अपने राहुल बाबा न होते |

राहुल जी में पिछली अर्धशताब्दी का हिन्दी लेखक अपनी समस्त दीनता, विनम्रता, निर्धनता, पांडित्य और सहिष्णुता सहित पूर्ण रूप से परिलक्षित है |

उन की लेखनी में भारतवासी होने का दर्प और टीस दोनों एक साथ मिलती है |


x x x


मेरे घर में कहीं–न-कहीं से किताबों के आते रहने का रिवाज शुरू से ही रहा है | सबसे बड़े भाई साहब (भगवान दिन शर्मा) की प्रिय पुस्तकों में बापू की आत्मकथा और नेहरू जी की मेरी कहानी के बाद राहुल जी की पुस्तकें ही थीं | ये पुस्तकें वे पब्लिक लाइब्रेरी से लाते थे | स्वाभाविक ही था कि इन पुस्तकों को मैं भी पढ़ता | और इन्हें पढ़ने के बाद इनके रचयिताओं को देखने की इच्छा होती |

बापू को नहीं देखा | हाँ, जवाहरलाल जी को पहली बार लखनऊ के कान्यकुब्ज कालेज में विद्यार्थियों की एक सभा में भाषण देने को जाते हुए देख कर और फिर उनका भाषण सुन कर संतोष किया | नेहरू जी खद्दर का कुर्ता और बास्कट पहने थे शायद और चूड़ीदार पाजामे की जगह खद्दर का नेकर मात्र | बाद में, प्रधान मंत्री बन जाने पर, दूर से बहुत बार देखा, पर जवाहरलाल को उस वेशभूषा में देखने का दुबारा सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ | इसके कुछ दिन बाद सुना कि राहुल जी लखनऊ आये हैं | कैसे हो सकता था कि उन्हें देखने के अवसर का लाभ न उठता | अस्तु, भागा उनकी तलाश में | मालूम हुआ कि केसरबाग के निकट पुस्तकों की एक दूकान पर गोष्ठी है | राहुल जी वहां बोलेंगे | 

गोष्ठी शाम को होनी थी | जा धमका | देखा –एक आदमी उतना ही लम्बा-तगड़ा जितने निराला जी हैं | उन्ही के समान विरोधी प्रकृति का | उन्ही जैसा फक्कड़ मनमौजी | सर पर छोटे-छोटे बाल –देहातियों जैसे | आँखों में बिल्लौरी चमक | ओंठो का कटाव बहुत भोला | हां, निराला जी के कंठ में सदा ओज बसता है, यहां मिठास थी | यह आदमी बहुत मासूमियत से बातें कर रहा था | कोई प्रश्न पूछे जाने पर न-जाने किस अथाह सागर में अदृश्य हाथ डालता और कोई बहुमूल्य मोती चुन कर निकाल लाता ---गोताखोर की तरह | बौद्ध-भिक्षु होना कठिन काम नहीं था ; घुमक्कड़ी का शौक जो राहुल जी की पुस्तकें पढ़कर न कितने लोगों में चर्राया है—वह भी अतिं काम नहीं था, बहुत से ग्रन्थों का पारायण करना और महापंडित की पदवी पा लेना जरूर कठिन था, पर नितांत असम्भव नहीं | लेकिन इन सबके साथ इतनी मासूम और इतनी सरल प्रकृति का धनी होना अवश्य असाध्य जान पड़ा |

वह किसी छोटी-सी पुस्तक के कुछ छपे हुये फर्मे अपने मित्रों को दिखा रहे थे | इन मित्रों में राम विलास भी थे | पुस्तक में कुछ ऐसे लोगों की जीवनियाँ थीं जिनके नाम उन दिनों कम ही सुने गये थे | मुझे कुछ क्रोध भी हुआ | राहुल जी इतने बड़े आदमी, अपने से कम जाने-माने लोगों पर क्यों लिखें | समय का अपव्यय, शक्ति का अपव्यय |बड़े लगों को यह शोभा नहीं देता | मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई जब मेरे मन का प्रश्न एक अन्य उपस्थित सज्जन ने पूछ लिया |

‘राहुल जी, इस पुस्तक का नाम क्या है?’

क्षण-भर ख़ामोशी | फिर –

‘नये भारत के नये नेता !’

लौटा तो सिर खुजाता हुआ – ये नये नेता कौन से पैदा हो गये |


x x x


दूसरा विश्व-युद्ध शुरू हो चूका था | राहुल जी बम्बई में थे | 

सैंडहर्स्ट रोड | एक ईमारत के कमरे में लोग राहुल जी को घेरे हुए | राहुलोविच {राहुल जी के पुत्र जो रूस में हैं) के सम्बंध में प्रश्न पूछे जाते हैं | वह कहाँ हैं ? कैसे हैं ? सहसाएक प्रश्न पुछा जाता है |

‘राहुल जी, आप रूस नहीं जायेंगे ? यहाँ क्या करेंगे ?’

‘देश में करने को बहुत कुछ है, किसानों में काम करूंगा |’

‘पर लिखना ----?’

‘अपने लोगों से, अपनी जनता से दूर रह कर खिन लिखना होता है ?’ यहाँ रह कर और भी अच्छा लिखूंगा | पहले से ज्यादा लिखूंगा, ज्यादा अच्छा लिखूंगा |  

x x x

कुछ दिनों के बाद (शायद जुलाई १९४२) एक अखबार पर नजर पड़ी | पत्र का नाम याद नहीं | देखा, प्रथम पृष्ठ पर राहुल जी का चित्र है: कमीज, हाफ-पैंट पहने | हाथ में हथकड़ियाँ हैं | चेहरे पर वही मासूमी | दो पुलिसवाले पीछे खड़े एक दुसरे को देख रहे हैं---मानों अपने कृत्य पर अवसाद में डूबे हुये | साथ ही प्रसन्न भी कि राहुल जैसे व्यक्ति के निकट खड़े हैं | चित्र के निचे शब्द लिखे हैं : राहुल सांकृत्यायन ---- विश्व विख्यात पुरातत्व वेत्ता और किसानो के सर्वप्रिय नेता .......

यह चित्र काट कर मैने अपने पास रख लिया |

x x x

सब कुछ होता है, राहुल जी का लिखना बंद नहीं होता | अपने एक मित्र के लिए मैं राहुल जी की पुस्तकों की सूची बनाने बैठता हूँ : दर्शन-दिग्दर्शन, मेरी यूरोप यात्रा, रूस में पच्चीस मॉस, किन्नर देश में, गढ़वाल, यात्रा के पन्ने, यात्रावली, घुमक्कड़-शास्त्र, विश्व की रूपरेखा. इस्लाम धर्म की रूपरेखा, पुरातत्व निबन्धावली, हिन्दी काव्य धारा (अपभ्रंश), दक्खिनी हिन्दी, काव्य धारा, बौद्ध संस्कृति, तिब्बत में बौद्ध धर्म, मज्झिम निकाय, दिघ निकाय, विनय पीटक, प्रमाणवर्तिकम, प्रमाण-वार्त्तिक-वृत्ति, प्रमाण-वार्त्तिक-स्व्वृत्ति टिका, सिंह सेनापति, जय यौधेय,सतमी के बच्चे, वोल्गा से गंगा, बहुरंगी मधुपुरी, मानव समाज, भागो नहीं दुनिया को बदलो, राजस्थानी रनिवास, मेरी जीवन यात्रा, कार्ल मार्क्स, लेनिन, मध्य एशिया का इतिहास.....’

अन्त में मैने सूची बनाना बन्द कर दिया और सोचने लगा | सोचने लगा कि क्या बात है कि जो इतना कार्य करने पर भी यह लेखक इतना उपेक्षित है | ऊपर जैसी तीन पुस्तकें लिख कर भी कोई अन्य पाँच पसेरी का अभिनन्दन ग्रन्थ ले मरता | पर राहुल जी.......

‘बात यह है कि राहुल जी की विचारधारा जरा........’ एक महान विभूति ने मेरी शंका का समाधान किया |

‘जरा दूसरी होती तो....!’

और दिग्गज ने अपना विचार-बोझिल कुम्भ जिसे मस्तिष्क कहते हैं –नेत्र बंद किये हुये दो बार हिलाया | फिर बोले :

‘जी हाँ, जरा दूसरी होती तो वह संसद सदस्य होते—अभिनन्दनीय संसद सदस्य !

x x x

राहुल जी की एक छोटी सी पुस्तक छपी है : रामराज्य के किसी महान प्रतिपादक के महातर्कों का संक्षिप्त-सा उत्तर | पुस्तक बड़े चाव से, रस ले-लेकर पढ़ी जाती है | मेरे हाथ एक पोस्टकार्ड लगा | पत्र में एक बिधु ने राहुल जी को स्मरण किया है | शब्द कुछ इस प्रकार हैं :

‘तू धूर्त है, अधर्मी है | विदेशियों के पैसों पर चला है | तुझे न अपने धर्म का ज्ञान है, न दर्शन का | तू देश के लिए कलंक है.....’

पोस्टकार्ड मेरे पास सुरक्षित रहता है | राहुल जी से दुबारा मुलाकात होती है | धूर्तता से कुछ मुस्कराता हुआ मैं पोस्टकार्ड उन्हें देता हूँ | राहुल जी पोस्टकार्ड को आद्योपांत पढ़ते हैं | हल्की-सी मुस्कराहट उनके होंठों पर नाच जाती है | वह कहते हैं : 

‘अच्छा लिखा है | पुस्तक पढ़ी है |’

x x x

मैं अपने घर धर्मयुग भी ले जाता हूँ | बच्चे पहले तस्वीरों को देखते हैं, फिर बाल स्तम्भ पढ़ते हैं | बाल स्तम्भ में ‘सोने की ढाल’ के चित्रों के साथ राहुल जी का नाम देखा | पूछा : ‘यह कौन हैं, तुम इन्हें जानते हो ?’

और मैं उन्हें राहुल जी के सम्बन्ध में बताता हूँ | पर यह क्या ? अब तो उनका आग्रह राहुल जी का चित्र देखने का भी है | विवश होकर मैं चित्रों की फाइल पलटता हूँ | राहुल जी का चित्र मिलता है – वही हथकड़ियों वाला | बच्चे देखते हैं, फिर पूछते हैं :

‘ये पुलिस वाले कौन हैं ?’

इस ‘हैं’ पर मैं चौंक उठता हूँ | पर शायद उनका वह ‘हैं’ काफी लाक्षणिक है, काफी सन्दर्भपूर्ण | सोच कर मैं उत्तर देता हूँ :

‘कुछ आपने ही लोग |’ आगे मैं कुछ नहीं कह पाया |

हिन्दी टाइम्स, २४ सितम्बर १९६०

- रामशरण शर्मा मुंशी की स्मृति से 


व्हाट्सएप शेयर